बिग बॉस 11 में पहली बार कुछ ऐसा हुआ है जो इससे पहले के सीजन में कभी नहीं हुआ। जबसे बिग बॉस शुरू हुआ है तब से शो की टीआरपी डाउन जा रही है। इसलिए अब बिग बॉस ने अश्लील कंटेंट दिखाना शुरू कर दिया है। 
वीकेंड के वार में सलमान खान ने बंदगी और पुनीश का लिपलॉक सीन दिखाया। घर में अंधेरा होने के बाद पुनीश बंदगी से कहते हैं कि मुझे तुमसे एक किस्सी चाहिए। बंदगी कई बार मना करने के बाद पुनीश को किस देती हैं।किसी रियलिटी शो में नेशनल टीवी पर ऐसा सीन पहली बार दिखाया गया था। इससे दर्शक काफी नाराज हुए। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘हम ये शो अपने परिवार के साथ देखते हैं। कलर्स चैनल से गुजारिश है कि इस की गंदगी ना दिखाएं।’
एक और दर्शक ने लिखा, ‘नेशनल टीवी पर बिग बॉस को पुनीश और बंदगी की गंदगी को प्रमोट नहीं करना चाहिए था। पुनीश और बंदगी के इस बेहुदा सीन को टीवी पर दिखाने की क्या जरूरत थी, शर्म आनी चाहिए Bigg boss को’। लिपलॉक के इस सीन को दिखाते समय बिग बॉस कपल के बीच हुई पूरी बातचीत टीवी स्क्रीन पर सब टाइटल्स के जरिए दिखाते हैं। बिग बॉस में ऐसे सीन पहले भी हो चुके हैं। लेकिन बिग बॉस ने इसे पहली बार ऑन एयर किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal