दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा (Shahdara) में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 4 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले विक्रम सिंह उर्फ पिंटू, शुभम चौधरी उर्फ सनी, देव कुमार उर्फ दिनेश और हरि किशन के रूप में हुई है.

लूट के बाद धरे गए बदमाश
डीसीपी आर सथियासुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एक गुप्त सूचना मिली कि लूट के मामले में शामिल बदमाशों की मौजूदगी की संभावना है, जिसमें दो बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 3 लाख रुपये लूट लिए थे.
ट्रैप में फंसे लुटेरे
पुलिस ने एक जाल बिछाया और कारों की जांच के लिए बैरिकेड्स भी लगाए. डीसीपी ने कहा, ‘देर रात आरोपी व्यक्तियों को देखा गया और उन्हें रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर तीन गोलियां चलाई. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की.’दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal