बिग बॉस के घर की लव बर्ड्स मनवीर गुर्जर और नीतिभा कौल के बीच दूरी बढ़ती ही जा रही है. सोमवार का एपिसोड देखने के बाद भी कुछ ऐसा ही लगा. प्यार भरी बातों की जगह दोनों एक-दूसरे से लड़ते दिखाई दिए और इस बातचीत में कुछ ऐसे शब्द भी सुनाई दिए जिन्हें बीप कर दिया गया. घर में लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब नीतिभा और बानी आपस में बातचीत कर रहे थे.
जैसा कि सब जानते हैं कि बानी अकसर अंग्रेजी में बातें किया करती है और अब जब घर में बहुत ही कम लोग बच गए हैं तो ऐसे में बानी और नीतिभा एक दूसरे से काफी बाते करते दिखाई देते हैं. सोमवार को बिग बॉस ने इन दोनों को अंग्रेजी में बातें करने पर कई बार टोका लेकिन दोनों ने चार से पांच बार यह गलती फिर से दोहराई। बस इसी बात को लेकर मनवीर और नीतिभा के बीच बहस हो गई जो काफी आक्रामक थी.
हालांकि उसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करते नजर आए लेकिन लगता है यह दूरियां आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा बढ़ जाएगी। अब जब फिनाले में थोड़ा सा ही वक्त बचा है तो ऐसे में पुराने रिश्तो का टूटना और नए रिश्तो का बनना भी जारी हो गया है, देखते हैं कि मंगलवार का एपिसोड क्या नया लेकर आता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal