शाओमी एमआई 5 की भारत में आेपन सेल 4 मर्इ को

l_xiaomi-mi5-1462187178फ्लैश सेल में मिलने वाला शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 भारत में 4 मई को ओपन सेल में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा 2 हजार एमएएच पॉवर बैंक भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एमआईडॉटकॉम के जरिए बिना रजिस्ट्रेशन खरीदा जा सकेगा।

भारत में इस हैंडसेट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया गया है।

शाओमी एमआई 5 के स्पेसिफिकेशन्स

1080*1920 पिक्सल रिजाॅल्यूशन से लैस इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स  298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लैंस मौजूद है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 एपरचर से लैस हैं।

फोन का वज़न 129 ग्राम है। शाआेमी एमआई 5 में 3 हजार एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। कनेक्टिविटी में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और एनएफसी मौजूद हैं।

दो हजार एमएएच का शाओमी एमआई पॉवर बैंक भारत में ज्यादा क्षमता वाला पॉवर बैंक होगा। यह पॉवर बैंक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और 7 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। पहले की तरह ही यह पॉवर बैंक 1,699 रुपए में उपलब्ध होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com