IPS रविशंकर ने इस सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिला, और बोले- ये यहीं से पढ़कर...

IPS रविशंकर ने इस सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिला, और बोले- ये यहीं से पढ़कर…

NEW DELHI: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में जहां लगातार दाखिले की संख्या घट रही है, वहीं IPS डी. रविशंकर ने अपनी बेटी का दाखिला कराकर मिशाल पेश की है। सरकारी स्कूलों के प्रति घटते पालकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए अब प्रदेश के अवसर भी सकारात्मक पहल कर रहे हैं।IPS रविशंकर ने इस सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिला, और बोले- ये यहीं से पढ़कर...कांग्रेस नेता के ठिकानों पर दूसरे दिन भी पड़ा छापा, नोटों का ढेर देखकर सब रह गए दंग…

निजी स्कूल में ही अच्छी पढ़ाई हो सकती है यह मिथक तोड़कर अब अफसर भी सरकारी स्कूलों का रुख अख्तियार कर रहे हैं। बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण और विधायक शिवशंकर साय के बाद अब आईपीएस डी. रविशंकर ने भी अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला कराया है।

डी. रविशंकर गुरुवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ शांतिनगर के सरकारी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने बेटी कुमारी दिव्याजली का दाखिला क्लास 2 में कराया। गौरतलब है कि बड़े नौकरशाह हो या आम जनता सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और गिरते स्तर की वजह से लोगों का मोहभंग हो चुका था।

सब अपने बच्चों को निजि स्कूलों में भर्ती करवाते थे, लेकिन इस साल बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाकर लोगों की सोच को बदलने का प्रयास किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com