टेलीविजन के चर्चित हास्य शो ‘भाभीजी घर पर है’ की लोकप्रियता के बारे में तो आप सभी अच्छे से परिचित होंगे ही, यह सीरियल अभी भी अपने चुटीले अंदाज से सभी का मनोरंजन व गुदगुदाते हुए नजर आ रहा है लेकिन आने वाले समय में इस सीरियल में हमे कुछ और भी धमाकेदार सुनने को मिलने वाला है. जी हाँ, पता चला है की घर में अब विभूति व हॉट भाभीजी हॉकी खेलते हुए हमे नजर आने वाले है.
क्या आपने देखा है पूनम पांडे का रोड स्ट्रिप, अगर नहीं तो यहाँ देख लीजिए……
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ जैसे ही हॉट लुक में दिखाई देंगी बिगबॉस की ये कंटेस्टेन्ट
खबरों के मुताबिक पता चला है की अबकी बार सीरियल में भाभीजी पर डोरे डालते हुए उनके पड़ोसी यानि की उनके दिलफेंक आशिक यानि की विभूति नारायण मिश्रा भी हॉकी के कोच के रूप में अंगूरी भाबी पर अपनी दिल्लगी दिखाते हुए नजर आने वाले है. इस शो में अंगूरी भाबी के किरदार में हमे नजर आ रही है.
अभिनेत्री शुभांगी आत्रे भी अपने इस शो के टेलीकास्ट के लिए काफी एक्साटेड है. अभी तो शो के लिए भाबीजी के सेट पर बने मोहल्ले में हॉकी की धूम मची हुई है. गौरतलब है की अभी हाल ही में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अनिता भाभी यानि सौम्या टंडन ने भी अपने प्रशंसकों को खबर किए बगैर ही गुपचुप शादी कर ली थी.