आपको ये जानकार बहुत हैरानी होगी कि जल्दी ही दुनिया का अंत होने वाला है. और ये अंत किसी बाढ़ से नहीं बल्कि किसी और वजह से होने वाला है. इससे पहले भी दुनिया के अंत को लेकर कई भविष्यवाणी की जा चुकी है. कई बार कई पंडितों ने दुनिया के अंत की तारीख तय की, लेकिन संसार अब भी सुरक्षित है.
आजकल सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत वायरल हो रही है कि आने वाले 23 सितम्बर को कोई बहुत बड़ा ग्रह पृथ्वी से टकराने वाला है. सभी टीवी चैनलों पर, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये खबर आग की तरह फैली हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस टकराव के बाद ही धरती ख़त्म हो जाएगी. ये दावा किया है दुनिया के सबसे बड़े भविष्य वेत्ता डेविड मिडे ने. इस दावे पर वैज्ञानिकों ने अपनी कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दी है. वैज्ञानिकों ने ऐसी किसी भी आशंका से इनकार किया है.
अभी-अभी: हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबे लोग, चारो तरफ मचा हड़कंप
इस तरह की खबर 2012 में भी आ रही थी. उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि माया सभ्यता के कैलेंडर के अनुसार दिसंबर 2012 ही वह आखिरी समय है, जब इस दुनिया का अंत हो जायेगा. इस अंत के बाद नयी दुनिया, सब नव निर्माण होगा. धर्म शास्त्रों की माने तो उनमें लिखा हुआ है कि जब जब पृथ्वी पर पाप का घडा भर जाएगा, तब इस दुनिया का अंत हो जाएगा. समय-समय पर दुनिया के अंत की ख़बरें आती रही है. ऐसी ख़बरों से कुछ लोग दहशत में जीने लगते है. जबकि कुछ आज ही के दिन को आखिरी दिन मानकर खुलकर जीते हैं.