Mumbai: Union Home Minister Rajnath Singh addresses during celebration of three years completion of Maharashtra government in Mumbai on Thursday. PTI Photo by Shashank Parade(PTI6_8_2017_000229A)

अभी-अभी: नक्सलवादियों से बोले राजनाथ, कहा- बच्चों को हथियार देना बंद करें और मुझसे करें संपर्क

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर समर्पण करने की शुक्रवार को अपील की। राजनाथ ने दुमका में एक सार्वजनिक सभा में कहा, “मैं नक्सली नेताओं से हिंसा छोड़ने और समर्पण करने की अपील करता हूं। समर्पण की प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जाएगा।”

राजनाथ ने कहा, “नक्सलियों का अंत होगा। नक्सली विकास में बाधा पैदा कर रहे हैं। मैं नक्सली नेताओं से अपील करता हूं कि वे युवाओं को गलत रास्ते पर नहीं ले जाएं और बच्चों को हथियार देना बंद करें। किसी भी नक्सली नेता के बच्चों ने हथियार नहीं उठाया है।”

केंद्र की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने जनधन योजना व उज्‍जवला योजना से गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया है।

उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास द्वारा बीते 1,000 दिनों में किए गए कार्यो की प्रशंसा की।

ये भी पढ़े: PM मोदी की की दी गयी शिक्षा पर अमल करने में नाकाम रहे गृह मंत्रालय के ये तीनो मंत्री, इसीलिए…!

सिंह ने कहा, “झारखंड ने बीते 1,000 दिनों में शानदार काम किया है। राज्य कभी व्यापार करने की आसानी वाली सूची में 29वें स्थान पर था और आज सातवें स्थान पर है।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com