किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं
गुरुवार को बार्सिलोना में हुए आंतकी हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं स्पेन में स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हूं। अब तक, किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।’भारतीय दूतावास ने जारी किया आपातकालीन नंबर
अभी-अभी: हुआ बड़ा आतंकी हमला, चारो तरफ बिछी लाशे, मचा हड़कंप
इसके साथ ही सुषमा स्वराज ने बार्सिलोना हमले को लेकर भारतीय दूतावास के द्वारा जारी आपातकालीन नंबर को रिट्वीट भी किया। ट्वीट में लिखा है कि स्पेन में रहने वाले भारतीय नागरिक आपात स्थिति में +34-608769335 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।पुलिस के मुताबिक बार्सिलोना हमले में शामिल 5 संदिग्धों को मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि ये संदिग्ध अपने साथ बम बेल्ट लेकर चल रहे थे।स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बता दें कि आतंकियों ने गुरुवार को बार्सिलोना की सबसे व्यस्त सड़क पर राहगीरों और सैलानियों को अपना निशाना बनाया और भीड़ भाड़ वाले सिटी सेंटर में वैन घुसाकर लोगों को कुचल डाला।आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। चश्मदीदों के मुताबिक हमले के बाद वहां की स्थिति काफी भयावह थी। सड़कों पर सिर्फ लाशें ही लाशें बिखरी हुई थीं और वहां मौजूद लोग डर से चीख रहे थे।24 घंटे के भीतर स्पेन में हुए दूसरे आतंकी हमले में 6 नागरिक और 1 पुलिसकर्मी समेत कुल 7 लोगों के घायल होने की खबर है।