स्नेपडील बिकने की कगार पर पहुंचा

नई दिल्ली : अगर ऑनलाइन न्यूज पोर्टल मिंट की खबर पक्की है तो मुश्किलों से घिरा ऑनलाइन मार्केट प्लेस स्नैपडील बिकने की कगार पर पहुँच गया है.उसकी स्थानीय प्रतिस्पर्धियों पेटीएम ई-कॉमर्स और फ्लिपकार्ट से सौदे बाबद चर्चा चल रही है. खबर में कहा गया है कि स्नैपडील का सबसे बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप है जिसकी अगुवाई में बातचीत चल रही है.जबकि स्नेपडील ने इसका खंडन किया है.

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार की बढ़तस्नेपडील बिकने की कगार पर पहुंचा बताया जा रहा है कि अगर यह डील हो गई तो स्नैपडील की कीमत 1.5 से 1.8 अरब डॉलर (करीब 98.24 से 117.88 अरब रुपये) आंकी जा सकती है. बता दें कि यह रकम पैरंट कंपनी जैस्पर इन्फोटेक की ओर से जुटाए गए फंड से कम है. जैस्पर ने करीब 2 अरब डॉलर (करीब 131 अरब रुपये) का फंड जुटाया था.खबरों के अनुसार डील फाइनल होने तक सॉफ्टबैंक 5 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपये) और निवेश करेगा.

देखें हीरो के नए स्कूटर ‘फ्लैश’ के अवतारों को…

जबकि स्नैपडील के प्रवक्ता ने बिक्री के लिए पेटीएम और फ्लिपकार्ट के साथ बातचीत की खबर का खंडन किया है. प्रवक्ता ने मिंट से कहा कि आपकी सूचना गलत और निराधार है. हम लाभ की ओर महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं और हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में बढ़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इकनॉमिक टाइम्स ने खबर दी थी कि स्नैपडील ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पेटीएम के साथ विलय की संभावनाओं पर बातचीत की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com