वोडाफोन यूजर्स

वोडाफोन यूजर्स को मिल रहा है 1 साल के लिए फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन

वोडाफोन अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को जबरदस्त तोहफा दे रही है. वोडाफोन के पोस्टपेड कस्टमर्स को नेटफ्लिक्स का एक साल तक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. ये फ्री सब्सक्रिप्शन वोडाफोन के रेड प्लान यूजर को मिलेगा जिसकी कीमत 1299 या उससे ऊपर होगी.वोडाफोन यूजर्स

ये ऑफर नए और पुराने सभी वोडाफोन रेड प्लान यूजर्स को मिलेगा. इस ऑफर को पाने के लिए यूजर को shop.vodafone.in या
Netflix लिखकर 199 पर मैसेज करना होगा.

बेबी बंप में प्रेग्नेंट सेरेना विलियम्स ने कराया न्यूड फोटोशूट, देख कर जायेगे दंग

फ्री नेटफ्लिक्स के साथ ही 1299 रुपये के प्लान में अनलिमिडेट कॉल, 100 मैसेज, और 20 जीबी 4G/3G डेटा कंपनी दे रही है. वोडाफोन रेड कस्टमर्स को इसके अलावा 30 जीब तक फ्री डेटा भी दिया जा रहा है.

नेटफ्लिक्स एशिया के वाइस प्रेसिडेंट टॉनी जेम्स्कोवस्की ने कहा कि ‘वोडाफोन की साझेदारी के साथ नेटफ्लिक्स एक्सेस करना कस्टमर्स के लइए और भी आसान हो जाएगा. लोग अपना फेवरेट टीवी शो, फिल्में और नेटफ्लिक्स ओरिजनल कही भी कभी भी देख सकेंगे.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com