विशाल सिक्का ने दिया सीईओ पद से इस्तीफा, बन गए केवल वाइस...

विशाल सिक्का ने दिया सीईओ पद से इस्तीफा, बन गए केवल वाइस…

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वो केवल कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन रहेंगे। विशाल सिक्का के स्थान पर कंपनी के सीओओ यू बी प्रवीन राव को सीईओ पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 

सैलरी में हुआ था भारी नुकसानविशाल सिक्का ने दिया सीईओ पद से इस्तीफा, बन गए केवल वाइस...
इससे पहले, इंफोसिस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इंफोसिस को इस कारोबारी साल में नुकसान का असर उसके सीईओ की सैलरी पर भी पड़ा है। विशाल को इस साल 16.01 करोड़ का पैकेज मिला है, जो पिछले साल 48.73 करोड़ के मुताबिक कहीं नहीं ठहरता।

विशाल सिक्का की सालाना कमाई में इस तरह 67% की कमी आई। उन्हें इस साल सैलरी के तौर पर 1 मिलियन डॉलर यानि 6 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक मिले हैं। पिछले साल उन्हें 0.9 मिलियन डॉलर तनख्वाह के तौर पर मिले थे। उनके बोनस में इस साल भारी गिरावट आई है। उन्हें पिछले साल 2.88 मिलियन डॉलर बतौर बोनस मिले थे, पर इस साल बोनस के तौर उन्हें सिर्फ 0.82 मिलियर डॉलर की धनराशि मिली है।

वैसे, सिक्का को मिलने वाली नकद धनराशि में भले ही भारी कटौती हुई हो, पर बोनस और ग्रांट स्टॉक के तौर पर मिलने वाले फायदे में सिर्फ 7प्रतिशत की ही कटौती हुई है। उन्हें पिछले साल 48.41 करोड़ की तुलना में इस साल 45.11 करोड़ का फायदा हुआ।

सिक्का को पिछले साल 2.88 मिलियन डॉलर के परफॉर्मंस बेस्ड स्टॉक इंसेंटिव के तौर पर मिले थे, पर इस साल ये आंकड़ा 2 मिलियनका है।
वैसे, सिक्का की तनख्वाह में भले ही भारी कटौती हुई हो, पर बाकी के सीनियर अधिकारियों की सैलरी में बढ़ोतरी ही हुई है। इंफोसिस के सीओओ यू बी प्रवीन रॉव की टोटल सैलरी 8.14 करोड़ से बढ़कर 11.80 करोड़ हो गई है।

 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com