New Delhi: राजस्थान में एक लड़के को अपनी GF से मिलना भारी पड़ गया। GF के परिजनों ने लड़के को इतना पीटा की वह थाने पहुंच गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के ढाणी सिरसली तन मऊ निवासी युवती अपने घर से सुबह चार बजे निकली थी।फैंस की बड़ी मांग अब कोहली की जाएगी कप्तानी, विश्वविजेता धोनी को…
युवती के परिजन उसे तलाश कर रहे थे। मूंडरू डूंगरी पर युवती पृथ्वीपुरा निवासी एक युवक के साथ थी। युवती के परिजन उसे तलाशते मूंडरू डूंगरी पर जा पहुंचे तथा दोनों को साथ देखकर युवती के भाईयों ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली।
मूंडरू डूंगरी से नीचे जब युवक की पिटाई हो रही थी तो शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए तथा युवक को पीटता देख असमंजस की स्थिति में ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर रहे युवती के भाईयों को जमकर पीट डाला।इसी बीच देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। सूचना पाकर मौके पर श्रीमाधोपुर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और थाने ले आई।
पुलिस का कहना है कि मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। लड़की के भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।