यदि आपको नींद न आने की शिकायत है तो रात में सोने से पहले नहा लीजिए. नहाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है, कुछ लोग सुबह-शाम दोनों समय नहाते और स्वस्थ रहते है. सुबह नहाने से हम फ्रेश हो जाते है और रात को नहाने से नींद अच्छी आती है.
नहाने के बाद इतनी अच्छी नींद आती है कि आपका अगला दिन खुशनुमा हो जाता है. नहाने के लिए ठंडा और गर्म पानी दोनों ही फायदेकारक होता है. डियन डर्मेटोलॉजी जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार नहाने के लिए गर्म पानी और ठंडा पानी आदर्श तापमान में नहाने से इम्युनिटी अलर्टनेस बढ़ती है. इसके साथ ही एंटी डिप्रेशन हार्मोन जागता है जो मेटाबॉलिज्म को तेज बनाता है.
रात के समय नहाने से दिमाग भी शांत होता है. रात में नहाने से दिन भर की धूल-गंदगी निकल जाती है और खूबसूरती बढ़ती है. इसके साथ ही स्किन में कसावट आती है. गुनगुने पानी में नहाने से मसल्स को आराम मिलता है. शरीर की थकान और तनाव दूर होता है. सूजन की समस्या घटती है.