लखनऊ : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में राज्य विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे शुरु हो चुका है।
वो 3 साल का हिसाब दें, हम 5 साल का हिसाब देंगे: अखिलेश यादव
आपको बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की आतंकवादी से हुई मुठभेड की वजह से मतदान केन्द्रों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। मतदान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले चन्दौली समेत 7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है। मतदान का समय शाम 5 बजे तक है, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर और चन्दौली जिले के कई केन्द्रों पर मतदान 4 बजे ही समाप्त हो जाएगा।
मैं चाहती हूं कि प्रतीक यादव राजनीति में आएं: साधना यादव
आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर पहली बार सोनभद्र में विधानसभा की दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में खासतौर पर सुरक्षाबलों को चौकस रहने को कहा गया है। इस चरण में 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं। कुल 14,458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 सपा के खाते में गई थीं। बसपा को 5, भाजपा को 4, कांग्रेस को 3 और अन्य को 5 सीटें मिली थीं।