बॉलीवुड में ढेर सारे बच्चे एंट्री करने को बिलकुल तैयार हैं. इन्हीं नामों में एक नाम और जुड़ गया है, नाम है दिशानी चक्रवर्ती. दिशानी मिथुन चक्रवर्ती की बेटी हैं. मिथुन और योगिता बाली 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटे महाक्षय, उश्मे और नमाशी चक्रवर्ती और 1 बेटी दिशानी चक्रवर्ती हैं. पर दिशानी चक्रवर्ती बाकी बच्चों से कुछ खास हैं, क्योंकि मिथुन ने उन्हें गोद लिया था. वो किसी अनाथालय से नहीं बल्कि कूड़ेदान से.
जी हां, दिशानी को कोई कूड़े में फेंक गया था. ऐसे में नन्हीं बच्ची पर जब मिथुन की नजर पड़ी तो उन्होंने दिशानी घर ले जाने का फैसला किया. उनकी परवरिश की और आज दिशानी बॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार हैं उनके इन्स्टाग्राम पर ढेरों फोलोवर भी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: जब कंगना ने लांच किया अपना ये लेटेस्ट विडियो, तो करण बोलें…
ये भी पढ़े: तो क्या ये सच है कि विराट-अनुष्का ने कर ली है शादी…?