वाशिंगटन। दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में 24 से 27 फरवरी तक चले कार्निवाल के दौरान हुए सड़क हादसों में 33 लोगों की मौत हो गई। बोलिविया के उप परिवहन पुलिस प्रमुख इरिक पानियागुआ ने इन घटनओं की जानकारी देते हुए कहा है कि सभी मामले कार्निवाल के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हुए हैं।
नेपाल में आया फिर से भूकंप, सहम उठे लोग
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में एक मिनी बस पलट गयी जिसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गयी। जिनमें दो बच्चे, छह पुरुष और नौ महिलाएं शामिल थे। उन्होने बताया कि घटना के समय मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा। वहीं एक मामले में लिकोमा के पास क्लिफ में एक बस पलटने से सात लोगों की मौत हो गयी। जिसमें दस लोग घायल भी हो गये।
हाई-स्किल्ड भारतीयों के जरिए दुनिया का तकनीकी हब बनाना चाहता है चीन
शुक्रवार और रविवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में भी नौ लोगों की मौत हो गयी थी। गौरतलब है कि साल 2016 में भी चार दिनों तक चले कार्निवल में 52 लोगों की मौत हुई थी। दोनों ही मामले में अधिकतर लोगों की मौत का कारण शराब का अत्यधिक सेवन था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal