नईदिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के दो क्रेडिट कार्ड संयुक्त उपक्रम में भागीदारी को बढ़ाने की अनुमति दे दी है। दरअसल इस तरह के संयुक्त उपक्रम जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ तैयार किए गए हैं जिसके तहत यह तय किया गया है कि बैंक एसबीई कार्डस एंड पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड व जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड में 1160 करोड़ रूपए का निवेश करेगा।
वो 10 इनकम टैक्स नियम जो बदल जाएंगे इस अप्रैल सेगौरतलब है कि मौजूदा समय में एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड में 60 प्रतिशत व जीई कैपिटल बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड में कंपनी की भागीदारी 40 प्रतिशत की है।
एलईडी टीवी के दामों में कमी, सैमसंग-सोनी जैसी कंपनियों में छिड़ा ‘प्राइस वार’
दरअसल एसबीआई को इस मामले में अनुमति मिल गई है। इस तरह से जून माह के अंतिम समय तक एसबीआई की हिस्सेदारी दोनों ही कंपनियों में 74 प्रतिशत हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो फिर एसबीआई काफी प्रभावशाली होग। उसकी हिस्सेदारी आने वाली तिमाही में ही बढ़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार जीई द्वारा इस मामले में कुछ निर्णय लिया जाना शेष है। मगर माना जा रहा है कि जल्द ही औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।