राजद नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं। शुक्रवार को लालू से जुड़े 12 ठिकानों पर छापे के अगले ही दिन प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी बेटी मीसा और दामाद शैलेष के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा है।
खबरों के अनुसार यह छापे मनी लॉन्ड्रिग केस में दिल्ली के बीजवासन, सैनिक फार्म और घिटोरनी में मारे गए हैं। बता दें कि इन छापों का लालू यादव के यहां पड़े छापों से संबंध नहीं है। ईडी ने फर्जी कंपनियों से काले धन को सफेद करने के मामले में मारे हैं।
MP के इस इलाके में केवल 10 रुपए में सेक्स के लिए खरीदी जाती है महिलाएं…
मनी लॉन्ड्रिग के इस मामले में ईडी पहले ही शैलेष के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है और उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह छापे मारे गए। दावा है कि जरूरत पड़ने पर ईडी मीसा भारती और शैलेष को गिरफ्तार कर सकती है।
बेनामी संपत्ति के इस मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेष 21 जून को आयकर विभाग के सामने पेश हुए थे। दोनों से घंटों पूछताछ भी हुई थी।