आपने बार्बी डॉल तो देखी होगी. आपने अपनी बेटी के लिए खरीदी भी होगी. लेकिन फ्रांस में बिजनेस करने वाली एक मां समीरा अमारिर ने अपनी बेटी की खातिर घर पर ही एक ऐसी गुड़िया तैयार कर दी है जो कुरान पढ़ती है.
इस डॉल का नाम है जेन्ना है. इसका अर्थ होता है स्वर्ग. समीरा ने इस डॉल को अपनी दो साल की बेटी के लिए तैयार किया है, जो देखने में बिल्कुल बार्बी जैसी लगती है.
अर्जुन के पेड़ के ये लाभ जानकर, आप भी हो जायेगे दंग…
समीरा ने कहा कि दरअसल, उनकी बेटी अब दो साल की हो गई है और वो उसको ऐसा खिलौना देना चाहती थीं, जिससे वो कुछ सीख भी सके. इस गुड़िया के जरिये उनकी बेटी खेल-खेल में ही कुरान याद कर लेगी.
समीरा के अनुसार उनकी बेटी को इससे कल्चर जानने और समझने में मदद मिलेगी. इसलिए जेन्ना के कपड़ों में भी इस बात का खास ख्याल रखा गया है. जेन्ना के सिर पर चुन्नी रखना भी इसी सोच का हिस्सा है.
समीरा ने इस डॉल को ऑनलाइन मॉडलिंग सॉफ्टवेयर की मदद से डिजाइन किया है. जेन्ना को हाल ही में साउदी अरेबिया, कुवैत, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात में लॉन्च किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal