बुरी खबर : YOU TUBE ने डिलीट किए ढिंचक पूजा के सारे वीडियो

बुरी खबर : YOU TUBE ने डिलीट किए ढिंचक पूजा के सारे वीडियो

सोशल मीडिया पर अपने वीडियो की वजह से सुर्खियों में आई ढिंचक पूजा और उनके फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है. ढिंचक पूजा के यूट्यूब चैनल से उनके सरे वीडियो डिलीट हो गए है. इन वीडियो को करीब एक मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके है. यूट्यूब से सारे वीडियो हटाए जाने के बाद ढिंचक पूजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है.

दरअसल ‘सेल्फी मैंने ले ली आबुरी खबर : YOU TUBE ने डिलीट किए ढिंचक पूजा के सारे वीडियोज’ और ‘पिंक स्कूटर’ गाने के वीडियो से ढिंचक पूजा बेहद सुर्खियों में आ गई थी और वो सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगी. देखते ही देखते पूजा को लाखो लोगो ने यूट्यूब पर सब्सक्राइब किया. पूजा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. ये वीडियो एक करोड़ से भी ज्यादा बारे देखे और सुने गए थे. लेकिन मंगलवार शाम से ही YouTube पर ढिंचाक पूजा के सारे गाने हटा दिए गए. पूजा के YouTube प्रोफाइल में कोई भी वीडियो नजर नहीं आ रहा.

केंद्र सरकार ने बनाया प्लान, आतंकियों को खोजकर चुनचुनकर मारने के आदेश

इस बारे में बताया जा रहा है कि कॉपीराइट की शिकायत के चलते YouTube ने पूजा के सारे वीडियो अस्थाई रूप से हटाए है. कॉपीराइट शिकायत की जांच की जा रही है, उसके बाद वीडियो दोबारा डाले जाएंगे. वही दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि ढिंचक पूजा के YouTube में चैनल को किसी ने हैक करके वीडियो डिलीट किए है. बता दे कि इससे पहले ढिंचक पूजा के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ कराइ गई थी. पूजा ने पिंकू स्कूटर वाले वीडियो में स्कूटर चलते हुए हैलमेट नहीं पहना था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com