पहली मुलाकात में ही सीएम के सख्त बोल, 15 दिन में संपत्त‌ि का ब्योरा दें अधिकारी

यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ लोकभवन में मीटिंग की। बैठक में उनके साथ ड‌िप्टी सीएम केशव मौर्य और द‌‌िनेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस मीट‌िंग में उन्होंने अध‌िकार‌ियों को भाजपा का घोषणापत्र सौंपा और उसको पूरा करने के सुझाव मांगे। वहीं सीएम ने अध‌िकार‌ियों को भी 15 द‌िन के भीतर संपत्त‌ि का ब्योरा देने का फरमान द‌िया है। बता दें क‌ि इससे पहले वह मंत्र‌ियों को भी ऐसा न‌िर्देश दे चुके हैं।

BJP को मायावती ने दी चुनौती, वैलेट पेपर के जरिए यूपी में फिर से कराएं चुनाव

‘बीजेपी की जीत ‘सपा-कांग्रेस’ के साथ मायावती ब्रांड के लिए भी खतरे की घंटी’

वहीं सीएम आवास पर पूजन-हवन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद 5 केडी पहुंचे। वहां उन्होंने भूम‌िपूजन क‌िया और करीब 20 म‌िनट बाद न‌िकल गए। सीएम अभी वह श‌िफ्ट नहीं हुए हैं। चर्चा है क‌ि आज शाम तक 5 केडी में श‌िफ्ट हो सकते हैं वहीं ये भी कयास लगाया जा रहा है क‌ि वह नवरात्र में श‌िफ्ट होंगे। दूसरी ओर राज्यपाल राम नाईक ने नई कैब‌िनेट को आज शाम को चाय पर बुलाया है। इस स्वल्पाहार में सीएम आद‌ित्यनाथ के साथ दोनों ड‌िप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com