पर्स में क्या रखें और क्या नहीं, जान लीजिए, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

पर्स में क्या रखें और क्या नहीं, जान लीजिए, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

पर्स, बटुआ, वॉलेट, ये आजकल हर किसी के पास होता है। इसका इस्तेमाल पैसा, एटीएम, क्रेडिट कार्ड रखने के लिए किया जाता है। कई बार लोग अपने पर्स में काफी कागज और दूसरी चीजें भी रख लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि  ज्योतिष, फेंगशुई और वास्तु के हिसाब से पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में जानकारी दी गई है। कई बार आपको लगता होगा कि आप मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन कामयाबी उस तरह की नहीं मिल रही है। कई बार आपको लगता होगा कि अचानक से आपके ख4च बढ़ गए हैं। तो इसका कारण आपके पर्स में मौजूद वो चीजें हैं जो नहीं होनी चाहिए।पर्स में क्या रखें और क्या नहीं, जान लीजिए, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

पर्स में ना रखें ये चीजें
कहा जाता है कि पर्स आपकी आर्थिक स्थिति को दिखाता है। इसलिए आपको हम बताएंगे कि पर्स में क्या नहीं रखना चाहिए। पर्स में भूलकर भी अपने परिवार की और खुद की पर्सनल तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए। फेंगशुई के मुताबिक पर्सनल तस्वीरें पैसे को आने से रोकती हैं।

पर्स को कभी खाली नहीं रखना चाहिए
भले आपके पास ज्यादा पैसे ना हों लेकिन पर्स को कफी खाली नहीं रखना चाहिए. आप पर्स के किसी कोने में कोई नोट छुपा के रख दीजिए। इन पैसों को आप कभी खर्च मत करिए। ये पैसो को अपनी तरफ खीचता है।

फटा पर्स ना रखें
आप जो पर्स इस्तेमाल कर रहे हैं अगर वो फट गया हो, या फिर उसमें से पैसे गिर रहे हों तो उसे फौरन बदल दें। फटा हुआ पर्स कभी भी पैसे से भरा नहीं रह सकता है। इसके साथ ही कोशिश करें कि आपका पर्स हमेशा साफ सुथरा रहे।

21 अगस्त को 99 वर्षों बाद दिखाई देगा पू्र्ण सूर्यग्रहण

पर्स में कभी रसीद न रखें
अपने पर्स में कभी रसीद नहीं रखनी चाहिे। फेंगशुई के मुताबिक रसीद उन पैसों का सबूत होती पर्स में पैसे और पैसे से जुड़ी चीजें ही रखें मसलन ड्राइविंग लाइसेंस को पर्स में ना रखें। इसके साथ ही आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी पर्स में ना रखें। डेबिट कार्ड रखें, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं, क्रेडिट कार्ड को फेंगशुई में कर्ज का प्रतीक माना गया है। ये सारी जानकारियां फेंगशुई के आधार पर हैं। जरूरी नहीं कि ये सही ही हों।

अब आपको बताते हैं कि पर्स में क्या रखने से बरकत होती है। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तो चलिए ये भी जान लीजिए कि पर्स में क्या चीजें हमेशा रखनी चाहिए।
धन की देवी लक्ष्मी की फोटो रखें
अपने पर्स में आप हमेशा मां लक्ष्मी की तस्वीर रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। पैसे का संकट नहीं आता है।  

पर्स में रखें कमल के बीज
अपने पर्स में आप हमेशा कमल के गट्टे यानि कमल के बीज रखें। ये रखने से भी पैसों की कमी नहीं होती है।

पर्स में रखें चावल
पर्स में चावल के दाने रखने से बहुत फायदा होता है। कहा जाता है कि पर्स में थोड़े से चावल रखने से फिजूलखर्ची रुक जाती है। अगर फालतू के खर्च बंद हो जाएंगे तो अपने आप बरकत होने लगेगी।

पर्स में रखें श्रीयंत्र
आपके पर्स में हमेशा श्रीयंत्र होना चाहिए। श्री यंत्र की महिमा बहुत ज्यादा मानी गई है। इसे रखने से पैसों से संबंधी काम आराम से हो जाते हैं। श्री यंत्र की फोटो या फिर छोटा सा श्रीयंत्र अपने पर्स में रखिए।

पर्स में रखें छोटा शीशा
आप अपने पर्स में हमेशा एक छोटा सा शीशा जरूर रखें। ऐसा करने से पैसे की बचत होती है। फिजूलखर्च बंद हो जाते हैं। साथ ही नौकरी में भी तरक्की होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com