अभी तक खबरें थीं कि टीवी सीरिलय ‘गुलाम’ में नजर आने वाली मुख्य किरदार नीति टेलर को बहुत ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए शो से निकाला जा रहा है.
लेकिन ऐसी सारी अफवाहों पर रोक लगाते हुए नीति ने साफ कर दिया है कि दरअसल वह इस शो से असल में दूर हो रही हैं, लेकिन इसका कारण कुछ और है. इसके पीछे कोई और वजह नहीं है, बल्कि सीरिलय में शिवानी की भूमिका खत्म होने वाली है. आगामी सीक्वेंस में रंगीला (परम सिंह) और शिवानी बैरहमपुर में होने वाले अत्याचारों के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे और वे शहर का भाग्य बदलने के मिशन पर हैं.
शिवानी के किरदार को बेरहमपुर की बाधाओं से लड़ने की कीमत चुकानी पड़ेगी. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस पर बात करते हुए नीति ने कहा, ‘हां, मेरा किरदार ‘गुलाम’ से बाहर हो रहा है. सभी अच्छी चीजें पहले ही खत्म हो जाती हैं और मेरा किरदार भी यही है. स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार निर्माताओं और मैंने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला लिया है.’नीति ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘शो की शुरुआत से इससे जुड़ी हूं और जाहिर है यह दुखद है. यह मेरी अद्भुत यात्रा रही और मैंने इस का आनंद लिया. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मेरा समर्थन जारी रहेगा.’
मर्दों के वैक्सिंग कराने पर भड़के थे संजय दत्त, दिया था ये चौंकाने वाला बयान
बता दें मीडिया में खबरें थीं कि नीति को शो से बाहर करने की असली वजह उनका दिन-रात फोन से लगा रहना बताया जा रहा है. दरअसल, नीति के मोबाइल एडिक्शन की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है. एक्ट्रेस अपने फोन पर इतना बिजी रहती हैं कि उनके पास स्क्रिप्ट पढ़ने तक का वक्त भी नहीं होता! हालांकि, एक उड़ती हुई खबर ये भी आई है कि नीति को निकाले जाने का फैसला उनके और शो के दोनों मेल लीड्स एक्टर परम सिंह और विकास मनकतला के बीच काफी दिनों से चल रहे कोल्ड वॉर का नतीजा है.