टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से फेमस हुईं शिल्पा शिंदे ने लंबे समय बाद वापसी की है। इस बार वो टीवी नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर लौटी हैं। फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में शिल्पा आइटम सॉन्ग करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में ये गाना रिलीज हुआ है। ‘अंगूरी भाभी’ का ये बोल्ड लुक देख उनके फैंस भी हैरान हैं।इस गाने में शिल्पा ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। साड़ी से सीधे बोल्ड ड्रेस में शिल्पा को देखना उनके फैंस के लिए थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन ये खुशी की बात है कि वो स्क्रीन पर वापस लौट आई हैं। इस गाने में शिल्पा ऋषि कपूर से ‘लाइन मारो’ कहती दिख रही हैं।शिल्पा ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया था। मीडिया के सामने ये मामला काफी उछला। जिसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने उन पर लाइफटाइम बैन लगाने का फैसला किया था। इसलिए अब शिल्पा ने बड़े पर्दे पर वापसी की है।
इस एक वजह से अपनी हर गर्लफ्रेंड को छोड़ देते हैं रणबीर कपूर…क्योकि