टीवी में हुईं बैन तो आइटम सॉन्ग करने लगीं 'अंगूरी भाभी',पहेली बार बोल्ड ड्रेस में आईं नजर

टीवी में हुईं बैन तो आइटम सॉन्ग करने लगीं ‘अंगूरी भाभी’,पहेली बार बोल्ड ड्रेस में आईं नजर

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से फेमस हुईं शिल्पा शिंदे ने लंबे समय बाद वापसी की है। इस बार वो टीवी नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर लौटी हैं। फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में शिल्पा आइटम सॉन्ग करती नजर आ रही हैं।टीवी में हुईं बैन तो आइटम सॉन्ग करने लगीं 'अंगूरी भाभी',पहेली बार बोल्ड ड्रेस में आईं नजर

हाल ही में ये गाना रिलीज हुआ है। ‘अंगूरी भाभी’ का ये बोल्ड लुक देख उनके फैंस भी हैरान हैं।इस गाने में शिल्पा ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। साड़ी से सीधे बोल्ड ड्रेस में शिल्पा को देखना उनके फैंस के लिए थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन ये खुशी की बात है कि वो स्क्रीन पर वापस लौट आई हैं। इस गाने में शिल्पा ऋषि कपूर से ‘लाइन मारो’ कहती दिख रही हैं।शिल्पा ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर पर सेक्‍शुअल हैरासमेंट का आरोप लगाया था। मीडिया के सामने ये मामला काफी उछला। जिसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने उन पर लाइफटाइम बैन लगाने का फैसला किया था। इसलिए अब शिल्पा ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। 

इस एक वजह से अपनी हर गर्लफ्रेंड को छोड़ देते हैं रणबीर कपूर…क्योकि

शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल पहले फिल्मों से की थी। साल 2000 में उन्होंने फिल्म ‘ले चल मुझे संग’ में काम किया। लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने कई मराठी फिल्में की। लगातार फ्लॉप फिल्में झेल रही शिल्पा ने तेलुगु फिल्म में हाथ आजमाया। लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
 

हार मानकर शिल्पा ने टीवी की ओर रुख किया। कुणाल खेमु के पिता रवि खेमु ने शिल्पा को सीरियल ‘आम्रपाली’ में लॉन्च किया। ये शो दूरदर्शन पर आता था। शो की सफलता के बाद उन्हें सीरियल ‘मिस इंडिया’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद शिल्पा ने कई टीवी सीरियल में काम कर अपनी पहचान बना ली।
 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com