अगर आप अपने घर के वास्तु दोषो को खत्म करना चाहते है तो घर श्वेतार्क गणपति की स्थापना करे.ऐसा माना जाता है की जिस घर में श्वेतार्क गणपति रहते है उस घर से सभी वास्तु दोष नष्ट हो जाते हैं. और उस घर में रहने वाले सभी व्यक्तियों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
SC ने कहा- मिल बैठकर सुलझाओ राम मंदिर विवाद, जानें 11 बड़ी बातेंसफेद आक के फूल का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है. ऐसा माना जाता है की यदि एक बार गणेशजी जग जाते हैं तो भक्त के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं रहता. इसलिए सफेद आक की जड़ को बड़े ही ध्यान से निकालना चाहिए. जिससे वह सफेद ना हो.
मंगलवार को ना करवाये घर में हवन
सफ़ेद आंकड़े के फूलो से भोले नाथ की पूजा की जाती है.ऐसा माना जाता है की जिस घर में ये पौधा होता है उस घर पर भगवान शिव और भगवान गणेश की विशेष कृपा रहती है.
जिस घर में इस पौधे की जड़ की स्थापना होती है वहां कभी भी गरीबी नहीं आती है. और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है.अगर आप अक्षय तृतीया के शुभ दिन इसे अपने घर, दुकान, ऑफिस फैक्टरी आदि जगह पर लगाते है तो ये और भी फलदायी होता है .