आजतक कई बार आपने पान का सेवन किया होगा.खाने के अलावा पान का इस्तेमाल पूजा पाठ से जुडी चीजों में भी किया जाता है.पर क्या आप जानते है की पान के इस्तेमाल से आप अपनी ब्यूटी को भी निखार सकते है.
आइये जानते है स्किन के लिए पान के पत्तो के फायदों के बारे में.
1-अगर आप अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते है तो एक पान के पत्ते को लेकर उसे थोड़े से पानी में डालकर उबाल लें.जब ये अच्छे से उबाल जाये तो इसे पीस ले.अब पान के पत्ते के पेस्ट में में थोड़ा सा बेसन मिलाकर अपने चेहरे पर लगाले 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इस फेस पैक से चेहरे पर चमक आएगी.
घी के इस्तेमाल से पाए दो मुहे बालो से छुटकारा
2-पान के पाटो के इस्तेमाल से आप पिम्पल्स की समस्या से भी छुटकारा पा सकती है.पिम्पल्स दूर करने के लिए पान के पत्तों को पीसकर महीन पेस्ट बना ले.अब इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला ले.अब इस पान के पत्ते के पेस्ट को पिम्पल्स वाली जगह पर लगाए.थोड़ी देर बाद धो लें. हफ्ते में 3-4 बार ऐसा करने से मुंहासों से छुटकारा मिलेगा.