ब्राजील के जंगलों से खतरनाक दिखने वाला अजगर जब बाहर सड़कों पर निकल कर आया तो लोगों ने इसे देखने के लिए भीड़ लगी दी। दरअसल उस अजगर की स्किन इतनी खतरनाक और कांटेदार दिख रही थी कि लोग तस्वीरें लेने लगे।
पंजाब का ये बच्चा बन बैठा ‘भगवान’, दूर-दूर से लोग लेने आते हैं आशीर्वाद उस अजगर को देखकर कुत्ते भी भौंकने लगे। उसकी स्किन हजारों कांटो से ढक गई थी जिसकी वजह से 5 फीट लंबा अजगर और भयानक दिख रहा था।
वो अजगर ब्राजील के जंगलों से निकलकर सड़क पर आया था। दरअसल उसने एक ऐसे खतरनाक जानवर पर हमला किया कि खुद अजगर के शरीर पर कांटे पनप गए। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सा ऐसा जानवर है जिसके कांटे अजगर को लगे। चलिए आपको बताते हैं।
8 साल के बच्चे की इन आंखों को देख कहीं आप भी डर न जाएं!हुआ ये कि अजगर ने ‘साही’ पर अटैक किया, लेकिन उसे मार न सका। दोनों में लड़ाई काफी देर तक चलती रही, अंत में साही अपने आप को छुड़ा ले गया लेकिन कांटे दे गया अजगर को। जिस वजह से अजगर न भाग पा रहा था न ही एक जगह टिक पा रहा था।