पंजाब का ये बच्चा बन बैठा ‘भगवान’, दूर-दूर से लोग लेने आते हैं आशीर्वाद उस अजगर को देखकर कुत्ते भी भौंकने लगे। उसकी स्किन हजारों कांटो से ढक गई थी जिसकी वजह से 5 फीट लंबा अजगर और भयानक दिख रहा था।
8 साल के बच्चे की इन आंखों को देख कहीं आप भी डर न जाएं!हुआ ये कि अजगर ने ‘साही’ पर अटैक किया, लेकिन उसे मार न सका। दोनों में लड़ाई काफी देर तक चलती रही, अंत में साही अपने आप को छुड़ा ले गया लेकिन कांटे दे गया अजगर को। जिस वजह से अजगर न भाग पा रहा था न ही एक जगह टिक पा रहा था।