एक शख्स के कान में जब दर्द हुआ तो वह डॉक्टर के पास पहुंचा। जांच करने पर पता चला कि उसके कान में एक कीड़ा घुसा हुआ है जो अंदर ही अंदर मांस खा रहा है जिसकी वजह से उसे दर्द हो रहा है।
डॉक्टरों ने कान से कीड़ा तो निकाल दिया लेकिन जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो वह खुद भी हैरान रह गया।
ट्विजर की मदद से जब कान में घुसे कीड़े को पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश की गई तो वह बाहर न आया। उसने काफी मजबूती से कान के अंदर पकड़ बना रखी थी। इसके बाद डॉक्टर ने थोड़ा और जोर लगाया और औजार से कीड़े को बीचो-बीच मसल दिया ताकि उसकी पकड़ ढीली पड़ जाए। तरकीब कामयाब हुई लेकिन…
कान से कीड़ा तो निकल आया लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इसके साथ मांस का एक टुकड़ा भी निकल आया। जाहिर है इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उस मरीज को असहनीय दर्द हुआ होगा।
डॉक्टर ने ही इस प्रक्रिया का वीडियो बनाया। लेकिन इंटरनेट पर इसे किसने पोस्ट किया इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सिंगापुर के अस्पताल में घटी इस घटना की क्लिप देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। देखें यह दिल दहला देने वाला वीडियो…