नई दिल्ली : 8 नवम्बर को की गई नोटबन्दी में पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बन्द करने की घोषणा की थी. जो लोग इस दौरान देश से बाहर गए लोगों के लिए इन नोटों को बदलें की समय सीमा कल 31 मार्च को ख़त्म हो रही है.इन्हें केवल RBI के कार्यालयों में ही बदला जा सकता है. इसलिए वहां लोगों की लंबी लम्बी कतारे लगी है.
मनमानी: 10 गुना महंगी किताबें खरीदने को मजबूर कर रहे स्कूलगौरतलब है कि राजधानी में रिजर्व बैंक के ऑफिस के बाहर रात से ही लोग कतार लगाकर खड़े हैंं, ताकि अगले दिन सुबह वह कतार में आगे रह कर जल्दी नोट बदलवा सकें. बता दें कि रिजर्व बैंक ने नवंबर-दिसंबर, 2016 के दौरान देश से बाहर गए नागरिकों को पुराने नोट बदलने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है. वहीं प्रवासी भारतीय 30 जून तक पुराने नोट बदल सकेंगे.
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा मोबाइल पर लड़ा जाएगा 2019 का चुनाव
आपको जानकारी दे दें कि यह सुविधा रिजर्व बैंक के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और नागपुर कार्यालयों पर ही उपलब्ध है. विदेश जाने के कारण किसी वजह से अपने पास मौजूद पुराने 500 और 1000 के नोटों को बदल पाने में विफल रहे लोग इन्हें बदलने का अंतिम प्रयास कर रहे हैं. इसीलिए भीड़ ज्यादा है.