एयरहोस्टेस के कपडे उतारकर होता है ऐसा गंदा काम, पूरी खबर सुन के आपका गुस्सा ठिकाने नहीं रहेगा…

ना जाने कितनी लड़कियों का ये ख्वाब होता है की वो एयरहोस्टेस (Air-Hostess) बने और एक अच्छी जिंदगी बिता सके समाज का एक पढ़ा लिखा तबका प्लेन (Plane) में सफर करता है जिसकी सुरक्षा (Security) की पूरी जिम्मेदारी प्लेन के क्रू मेंबर की होती है!

लेकिन आज जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे है ये एक शर्मसार घटना है जो की एयरहोस्टेस (Air-Hostess) के साथ रोज घटती है ये News शर्म से आँखे झुका देंगी, जी हां भारत में हाल ही में एक ऐसी घटना घटी है जिसने नारी सम्मान नारी सशक्तिकरण (Woman Empowerment) की पोल खोल कर रख दी जी हां आज हम आपको ऐसी ही एक घटना से वाकिफ कराने जा रहे है | तो आइये जानते है पूरी घटना दरअसल ये पूरी घटना है स्पाइस जेट प्लेन में महिला क्रू मेंबर (Crew Member) के साथ ऐसी घटना घटी है| जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है |

कपडे उतारकर करते है चेकिंग

दरअसल हाल ही में एक घटना वायरल हो रही थी जब अमेरिका में मुस्लिम देश के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन के अमेरिका में कपड़े उतारकर चेकिंग करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हमारे देश में इस मामले पर एक शर्मसार घटना सामने आयी है जो की एक दो नहीं बल्कि रोजाना घटती है | दरअसल यहाँ महिला क्रू मेंबर (Crew Member) ने शिकायत दर्ज कराई है की उनकी चेकिंग उन्हें निर्वस्त्र करके की जाती है |

स्पाइस जेट का यह मामला

यह मामला है स्पाइस जेट फ्लाइट का जहा एयरहोस्टेस को रोजाना अपने कपडे उतारकर सिक्योरिटी गार्ड को चेकिंग करवाना पड़ता है , इतना ही नहीं महिला के प्रवतरे पार्ट्स को भी चुने के प्रयास किया जाता है जिसकी शिकायत कई बार सभी एयरहोस्टेस (Air-Hostess) गुणगाव के कार्यालय में कर चुकी है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई |

महिलाओ के कपडे उतरवाते है सेक्योरिटी गार्ड

आपको बता दे यह घटना महिलाओ के सम्मान से जुडी है जहा स्पाईस जेट (Spice Jet) जैसी बड़ी फ्लाइट कंपनी (Flight Company) भी अपने ही स्टाफ के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद फ्लाइट के उच्च अधिकारी भी हरकत में आये है , जी हां आपको बता दे की यह वीडियो खुद एक एयरहोस्टेस ने बनाया है जिसमे साफ़ तौर पर कहा गया है की वहा के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा इस प्रकार की शर्मनाक हरकत की जाती है |

मात्र 1400 किलोमीटर की दूरी के लिए चली थी ट्रेन लेकिन, 4 साल बाद यानि 2018 में पहुची ये अपने स्टेशन…

सिनेटरी पेड का करते है इस्तेमाल

आपको बता दे की महिलाओ ने ये भी आरोप लगाया है , की पुरुष पैड भी निकलवाकर चेक करते है यहाँ तक की बैग में रखे पैड को भी निकल कर चेक किया जाता है इस घटना के बाद से पूरा स्पाइस जेट में हड़कंप मच गया | इस मामले को देखते हुए कई महिला एयरहोस्टेस ने भी कहा है हम अपने सम्मान के साथ नौकरी गवारा नहीं है यही नहीं आपको बता दे फ्लाइट सुपरिटेंडेंट को शक है कि केबिन क्रू (Crew Member) खाने-पीने का सामान बेचकर पैसा इकट्ठा करते हैं. इसलिए फ्लाइट (Flight) से नीचे उतरने के बाद उन्हें वॉशरूम (Washroom) जाने तक की इजाजत नहीं दी गई है जिसका केबिन क्रू लगातार विरोध कर रहे हैं|

क्रू मेंबर का बयान

आपको बता दे की इस मामले को लेकर क्रू मेंबर का बयान आया है जिसमे महिलाओ ने शिकायत की है की मैं एक दम हैरान हूं और अजीब सा फील कर रही हूं, मुझे पीरियड्स हैं और सेक्यूरिटी ने मेरे अंडरगार्मेंट्स की भी चेकिंग की. मुझे गलत तरह से छूने की कोशिश भी की गई. ये आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ है. क्रू मेंबर (Crew Member) ब्रांड एम्बेसडर होते हैं, लेकिन हमें यहां अपमानित किया जा रहा है जैसे हमने कोई डकैती की हो.”|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com