उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 24 अगस्त, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है. आवेदक इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूकेपीएससी की वेबसाइट देख सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री के साथ 1 साल का कंप्यूटर पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके साथ आवेदक के पास हिंदी आशुलेखन 80 शब्द/मिनट की गति और टंकण में 8000 की डिप्रेशन/घंटा होना चाहिए.
बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा :
इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क :
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को 150 रुपये और उत्तराखंड के एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व-कर्मचारी वर्ग के उम्मीदवारों को 60 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
ऐसे करें आवेदन :
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त, 2017 तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.ukpsc.in) पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 24 अगस्त 2017 तक फी जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक आगे की चयन प्रक्रिया के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.