इंतजार खत्म, Nokia 3310 भारत में हुआ लॉन्च, इसकी कीमत भी होगी 3310

नोकिया का अब तक का सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 भारत में लॉन्च हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत भी 3310 रुपये ही बताई जा रही है. आपको बता दें कि इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने लॉन्च किया था. इसकी बिक्री भारत में 18 मई से की जाएगी.

इंतजार खत्म, Nokia 3310 भारत में हुआ लॉन्च, इसकी कीमत भी होगी 3310

चलिए अब आपको Nokia 3310 की वो तमाम चीजें साफ शब्दों में बताते हैं जो आप जानना चाहते हैं… 

नया डिजाइन लेकिन पुरानी फील

कंपनी के मुताबिक इस फोन में वो सबकुछ है जो पुराने 3310 में था. चाहे सांप वाला गेम हो या फिर दमदार मजबूती. इस फोन का डिजाइन पिछले हैंडसेट के मुकाबले बदला गया है. इसकी स्क्रीन अब सूरज की रौशनी में भी देखी जा सकेगी और साइज 2.4 इंच कर्व्ड है.

सॉलिड बैटरी

इस फोन को ज्यादा चार्ज करने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि इसका बैकअप दमदार है. कंपनी का दावा है कि यह एक दिन का टॉक टाइम देगी, जबकि महीने भर का स्टैंडबाइ बैअकप. माइक्रो यूएसबी के जरिए इसे चार्ज किया जा सकेगा. यानी अब पतली या मोटी पिन ढूंढनी नहीं होगी.

स्नेक गेम

स्नेक गेम याद है? बिना इंटरनेट घंटो स्नेक गेम तो खेला ही होगा. अब इस नए हैंडसेट में भी स्नेक गेम मिलेगा और यह और भी बेहतर होगा क्योंकि अब स्क्रीन कलर वाली है.

नया डिजाइन है तो नए कलर्स भी हैं

Nokia 3310 चार नए कलर वैरिएंट में मिलेगा. वॉर्म रेड और यलो जिसमें ग्लॉस फिनिश है. जबकि डार्क ब्लू और ग्रे है कलर वाला हैंडसेट मैट फिनिश है.

अंदर से कैसा है Nokia 3310

इसका यूजर इंटरफेस नया है और कॉलिंग और टेक्सटिंग के लिए इसमें 2G कनेक्टिविटी दी गई है . इसमें एफएम रेडियो के साथ एमपी3 प्लेयर भी दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16MB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB के बढ़ाया जा सकता है.

Nokia 3310 में कैमरा भी मिलेगा अब

Nokia 3310 में पहले की तरह पुश बटन हैं और बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है. इसके दो वैरिएंट होंगे इनमें से एक में एक सिम लगा सकेंगे जबकि दूसरे में दो सिम लगा सकेंगे. 2.4 इंच कर्व्ड ग्लास के जरिए अब इसे सनलाइट में भी देखा जा सकता है. इसकी बैटरी 1,200mAh की है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com