फिनलैंड के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका के उपविदेश मंत्री थॉमस शैनन और रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेइ रायब्कोव की अगले सप्ताह हेलसिंकी में मुलाकात होगी। फिनलैंड के राष्ट्रपति कार्यालय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये दोनों नेता फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्तो से भी मिलेंगे।
ये भी पढ़े: सच्चा डेरा तलासी: राम रहीम के रहस्यलोक में के अंदर मिली अवैध पटाखा फैक्ट्री सील
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह बैठक 11 से 12 सितंबर को होगी।
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि दोनों मंत्री द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग पर चर्चा करेंगे।