गुजरात के भीतर विधान सभा चुनाव में भले ही 2 महीने का समय शेष हो लेकिन अलग-अलग पार्टियां अभी से लोगों को रिझाने की रणनीति पर काम करने लगी हैं. बीजेपी ने इसी रणनीति पर काम करते हुए 1 लाख से ज्यादा साड़ियां पंचमहाल जिले में बांटी हैं. कांग्रेस साड़ी बांटने को वोट खरीदने की कवायद कह रही है. बड़ी खबर: रोडवेज बस का सफर हुआ महंगा, सातवां वेतनमान देने के लिए बढ़ाया किराया
ग्रामीण महिलाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से साड़ियां बांटी जा रही हैं. बांटी जा रही साड़ियां थैलियों में हैं और थैलियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर चस्पा है. तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री विजय रूपानी की तस्वीर चस्पा है. बीच में कमल का निशान और दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर चस्पा है. साड़ियां हर गांव में महिलाओं के बीच बांटी जा रही हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मानें तो साड़ियों की संख्या लाख से ऊपर है. सारी साड़ियां पंचमहाल के विधायक की ओर से बांटी जा रही हैं.
कांग्रेस ने वोट की खरीददारी का लगाया आरोप
एक लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त में साड़ियां बांटने को कांग्रेस वोट खरीदने की कवायद करार दे रही है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा मध्य गुजरात के आदिवासी ओर पछात लोगों को साड़ियों के मार्फत खुद की ओर खींच रहे हैं. इतना ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ता बुथ ओर वोटर लिस्ट के मुताबिक गांव-गांव जाकर महिलाओं के नाम के साथ साड़ियां बांट रही है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की ओर से खुलेआम वोट खरीदने की कोशिश कहा है.
इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल कहते हैं कि ऐसा करके बीजेपी प्योरिटी ऑफ इलेक्शन से समझौता कर रही है. वोटरों को खरीदने की कोशिश हो रही है. यह करप्ट प्रैक्टिस है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.
वे भाजपा की इस कोशिश को वोटर खरीदना कहते हैं. साथ ही कहते हैं कि भाजपा भले ही 150 से अधिक का लक्ष्य लेकर चल रही हो लेकिन उनका ऐसा करना दर्शाता है कि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है.