बंगाली फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस सुमिता सन्याल का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। सुमिता ने बंगाली के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। सुमिता आशीर्वाद (1968), आनंद (1971), गुड्डी (1971), मेरे अपने (1971) और द पीकॉक स्प्रिंग (1996) में नजर आई थीं।अभी-अभी: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने छोड़ दी कुर्सी, वापस बने महंत…
दार्जिलिंग में जन्मीं सुमिता का असली नाम मंजुला सान्याल था। डायरेक्टर विभूति लाहा ने उनका नाम बदलकर सुमिता रख दिया था। सुमिता ने बंगाली भाषा में करीब 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
साल 1970 में आई फिल्म सगीना महतो में सुमिता दिलीप कुमार के साथ नजर आई थीं। फिल्म आनंद और गुड्डी में उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करते देखा गया। फिल्मों के अलावा सुमिता ने कई टीवी सीरियज और स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थीं।