यदि आप ट्रेन में सफर करते है और ट्रेन के खाने से परेशान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेल अब राजधानी-शताब्दी की तरह हर ट्रेन में खाना सर्व करेगी. इसके लिए आपको IRCTC से टिकट बुक करते समय ही खाने का चयन और पेमेंट करना होगा।
भारतीय रेल में खानपान सेवा लेने के लिए अब आपको टिकट बुक कराते समय ही खाने का भी ऑर्डर करना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक रेलवे प्री बुक्ड मिल योजना पर काम कर रही है. यानि मुसाफ़िर अगर चलती ट्रेन में रेलवे का भोजन चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए टिकट बुक करते समय ही खानपान का पैसा देना होगा. फिलहाल ये विकल्प केवल राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में मौजूद है.
अभी-अभी: सपना चौधरी ने किया ऐसा काम, चारों ओर फैली अफरा तफरी…
इस योजना के लागू होते ही हर मेल एक्सप्रेस ट्रेन के मुसाफिरों के खाने के लिए टिकट के साथ ही भोजन की थाली भी बुक करनी होगी. इस पॉलिसी के पीछे रेलवे का मक़सद खानपान को लेकर आ रही शिकायतों को कम करना है. रेलवे का मानना है कि अगर ये जानकारी पहले से हो कि किसी ट्रेन में कितने लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी है तो उसके लिए साफ-सुथरा और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना ज़्यादा आसान होगा.रेलवे की क़रीब 750 ट्रेनों का सफर 24 घंटे से ज़्यादा का होता है और इनमें कैटरिंग कि सुविधा मौजूद होती है. इसके अलावा भी कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा होती है जिनमें स्टैटिक यूनिट से खानपान उपलब्ध कराया जाता है
। पिछले दिनों कैग ने अपनी रिपोर्ट में भी रेलवे के खानपान पर सवाल खड़े किये थे और उसके 4 दिन बाद ही एक मुसाफ़िर के खाने में मरी हुई छिपकली निकली थी. इन्हीं वजहों से भारतीय रेल ने अपने खानपान सेवा में कई तरह के बदलाव शुरू कर दिए हैं।