नई दिल्ली : सेना के जवानों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में आतंकियों का ठिकाना ढूंढ निकाला है। यहां से सेना को भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ विमानों को निशाना बनाने वाली एंटी एयरक्राफ्ट गन भी मिली है।
बड़ी खबर: BHU में लाठीचार्ज के बाद छात्रो में गुस्सा बरकरार, CM योगी ने पूरे घटनाक्रम पर मांगी रिपोर्ट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन हथियारों में पिस्टल, एमएमजी राइफल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। इसके अलावा यहां से एंटी एयरक्राफ्ट गन भी बरामद हुई है। आपको बता दें कि एंटी एयरक्राफ्ट गन का इस्तेमाल विमानों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है। इससे साफ है कि यहां छुपने वाले आतंकी किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहे थे।
इससे पहले आज तड़के सेना ने बारामूला जिले के उड़ी में LoC के पास एक आतंकवादी को मारा गिराया था। आधी रात शुरू हुई इस भुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को आज सुबह ये कामयाबी मिली है। इसी इलाके में 3 और आतंकियों के छिपे होने की सूचना है, जिसके लिए सेना के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।