हर रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े होते है, एक दूसरे को समझना उतनी ही जरूरी होता है उतना ही दोनों के बीच की बॉन्डिंग. मगर एक बात क्या आपने गौर करी है कि आप दोनों आपस में सिर्फ झगड़े कर रहे है. एक बात आपको बता दे कि बात करने से ही विश्व युद्ध बंद किये गए थे.
कभी भी कोई झगड़ा हो तब उस समस्या का हल बात करने से निकाले. इस का अर्थ ये नहीं कि आप ब्रेकअप कर रहे है. इससे दिमाग की गंदगी कम होगी. ज्यादा झगड़े हो तो नए तरीके से रिश्ते की शुरुआत करे. झगड़ा खत्म करने का सबसे आसान तरीका है, दोनों के बीच में जो भी समस्या हो उसे खत्म कर दे. यदि दोनों तरफ से थोड़ा समझौता होगा तो जरूर मामला सुलझ जाएगा. रिश्ते में नकारात्मकता को खत्म करने की कोशिश करे.
आप भी हो जाइए मिल्क बाथ लेकर रिफ्रेश
यदि कुछ ज्यादा समस्या है तो दोस्त से इस बारे में राय जरूर ले. आपकी लड़ाई कभी भी आपके प्यार और आपकी बॉन्डिंग से ऊपर तो नहीं हो सकती. कभी भी अपने अहम को बड़ा न बनने दे और रिश्ते को मधुर बना रहने दे.