भोपाल: मप्र के कई भाजपा विधायकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों की परवाह नहीं है। 15 विधायक इतने लापरवाह हैं कि समय सीमा बीतने के एक महीने बाद भी उन्होंने 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक अपने बैंक खातों से हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी पार्टी को नहीं भेजी है।
पंजाब और गोवा में वोटिंग शुरू, पंजाब के बादल- अमरिंदर की प्रतिष्ठा दांव पर
नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों व विधायकों को निर्देश दिए थे कि 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक अपने बैंक खातों की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भेजी जाए। पहले 31 दिसंबर तक इसे भेजना था, लेकिन बाद में तारीख बढ़ाकर 5 जनवरी कर दी गई।
ओबामा के साथ लंच, ट्रम्प के साथ डिनर; एक कातिल के ‘लव, सेक्स और धोखे’ की कहानी
इन भाजपा विधायकों ने नहीं भेजा ब्योरा
सुमावली से सत्यपाल सिंह सिकरवार, मेहगांव से चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, बीना से महेश राय, सुरखी से पास्र्ल साहू केशरी, गुन्नौर से महेंद्र सिंह, कटंगी से केडी देशमुख, घोड़ाडोंगरी से मंगल सिंह धुर्वे, भैंसदेही से महेंद्र चौहान, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी, आगर से गोपाल परमार, नेपानगर से मंजू दादू, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ से शांतिलाल बिलवाल, इंदौर दो से रमेश मेंदोला और नीमच से दिलीप सिंह परिहार ने अपने खातों का ब्योरा पार्टी के पास नहीं भेजा है।
ब्योरा देना चाहिए, सभी को बोलूंगा जल्दी भेजें
कुछ विधायक दूरस्थ क्षेत्र के हैं, उनसे कोई अपराध नहीं हुआ है। मैं उन्हें कहूंगा कि जल्दी जानकारी भेज दें। वैसे भी वे खाते में कोई हेरफेर नहीं कर पाएंगे।
– नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
विधायकों के तर्क
मैंने तो भेज दिया है। पता करवाना पड़ेगा कि पार्टी को ब्योरा क्यों नहीं मिला।
– पास्र्ल साहू केशरी, सुरखी
तबीयत खराब थी। विधानसभा के वक्त आउंगा तो दे दूंगा। बड़ा मामला नहीं है।
– महेंद्र सिंह, गुन्नौर
मेरी मां का निधन हो गया था। निजी सहायक को बता दिया था, जल्द भिजवा दूंगा।
– दिलीप सिंह परिहार, नीमच
मेरे खाते में ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। शायद वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी।
– चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, मेहगांव