यौन गुलामी से बचाने के लिए औरतों का कर देते हैं ये हाल…

पुराने समय में गुलामों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता यह सभी को मालूम है। आदमियों को गुलाम बना कर मजदूरी कराई जाती थी वहीं औरतों को यौन गुलाम बनाया जाता था। इसी से बचने के लिए इथियोपिया की औरतों ने ऐसा तोड़ निकाला कि सभी दंग रह गए। 

यौन गुलामी से बचाने के लिए औरतों का कर देते हैं ये हाल...

बाबू लेंगे बिहार के सरकारी स्कूलों में क्लास, सरकार ने शुरू की नई पहल

दुनिया के सामने यह तस्वीरें लेबनान की फोटोग्राफर ओमार रेडा लाई हैं। उन्होंने हमार, दसानेक और मुर्सी ट्राइब्स की औरतों की तस्वीरें खींची जो आज भी पुरानी परंपराओं के साथ जिंदगी जी रही हैं। 

यहां की औरतों ने गुलामी से बचने के लिए अपने चेहरे के साथ ही खिलवाड़ कर लिया। उन्होंने खुद को इतना बदसूरत बना लिया कि कोई उन्हें पसंद ही ना करे। चेहरे पर टैटू से लेकर कई मालाएं पहनना, इन्होंने वो सब किया जिससे ये कम आकर्षक लगें। कहा जा रहा है कि औरतों का ये रूप दशकों पहले समाज में तय करके रखा गया। 

गुलामी से बचने के लिए इन्होंने अपने मुंह में बड़ी सी रिंग फंसाई। इसके लिए इन्हें नीचे के दांत भी तोड़ने पड़े ताकि प्लेट फिट की जा सके। प्लेट के कारण इनके होंट काफी लटक गए हैं जो उनके आकर्षण को कम करता है। 

अशोक अमृतराज बने संयुक्त राष्ट्र के सद्भावना राजदूत

इथियोपिया की ये जनजाति आज भी आधुनिक जिंदगी से एकदम बेखबर हैं। गुलामी से बचने के लिए शुरू किए गए ये तरीके आज इनकी परंपरा बन चुकी है और आज भी ये औरतें इनका पालन करती हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com