नई दिल्ली: इंग्लैंड के टेस्ट टीम कप्तान एलिस्टर कुक ऐलान किया है कि अब से वो टेस्ट मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे. इस बात कि जानकारी ईसीबी ने ट्वीट पर दी है. लेकिन अभी कुक टेस्ट मैच खेलेंगे.
पंजाब-गोवा के बाद अब यूपी में भी प्रचार नहीं करेंगी सोनिया
अब समाजसेवा में ध्यान लगा रही हैं अनुराधा पौडवाल
बता दे कि कुक ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम के लिए कप्तानी की है. इन्होंने 2012 में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी ने इंग्लैंड को कई सीरीज जीतवाई है. कुक ने इंग्लैंड के लिए 69 वनडे मैचों में भी कप्तानी की है. वही पिछले कुछ समय से हार का सामना कर रही इंग्लैंड टीम के इस कप्तान पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया था.
ज्ञात हो आपको कि कुक ने कुल 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से कुल 24 में जीत, 13 में हार और 22 मैच ड्रॉ रहे. कुक के नाम इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैचों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड रहा है.