जैसलमेर : खबर का शीर्षक पढ़कर चौंकना स्वाभाविक है , लेकिन यह खबर है सौ फीसदी सच्ची. खुले में शौच को रोकने के लिए जिले में एक अनोखी योजना लागू की गई है.इस योजना के तहत नियमित तौर पर शौचालय का प्रयोग करने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे.डीएम सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिले की दो पंचायत में इस योजना की शुरुआत की.
“500 रुपये लो,,वोट भाजपा को दो” कहने पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को नोटिस
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान में शुरू की गई इस योजना के तहत शौचालय के इस्तेमाल को जरूरी बनाया गया है. केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से बायतू और गिडा पंचायत में इस योजना को आरम्भ किया गया.
Budget 2017 : बड़ी खुशखबरी: सरकार ने कम किया आयकर
बता दें कि इस योजना में शामिल पंचायतों की शौचालयों की जांच करने और इसके नियमित इस्तेमाल की पुष्टि के बाद ही यह पुरस्कार दिए जाएंगे. डीएम शर्मा ने बताया कि इस योजना से बायतू और गिडा पंचायत के 15 हजार परिवार लाभान्वित होंगे.अगर इस योजना को सफलता मिलती है तो इसे अन्य इलाकों में भी लागू किया जा सकता है.