नई दिल्ली; हाल ही में ताज़ा जानकारी मिली है कि 5 बार से लगातार ग्रैंडस्लैम चैंम्पियन में विजयी रही दुनिया की पूर्व नंबर 1 मारिया शारापोवा एक बार फिर टेनिस कोर्ट में नज़र आएंगी. उन्होंने कहा कि वह अपने डोपिंग प्रतिबंध के दौरान बुरा महसूस नहीं कर रही थीं बल्कि उन्होंने अपना समय हार्वर्ड में पढ़ाई करने, किताब लिखने और मुक्केबाजी सीखने में बिताया.
इंग्लिश टीम में शामिल हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर
बड़ा फैसला: हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की बड़ाई रिटायरमेंट की उम्र
बता दे कि रूस के चैट शो के दौरान मरिया शारापोवा ने मीडिया से कहां कि, ”उन्होंने अपने फिटनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मुक्केबाजी सीखने का लुत्फ उठाया’. वही अब वो 26 अप्रैल को स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामैंट से वापसी करने वाली है, इस पर उन्होंने कहां कि मैंने मुक्केबाजी पर हाथ आजमाए ताकि मैं खुद को अच्छी फिटनेस में रख सकूं. यह शानदार था क्योंकि इससे मैं उन कुछ लोगों के बारे में सोच कर मुक्केबाजी करूंगी, जिन्हें मैं हिट करना चाहती थी.
ज्ञात हो आपको कि 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान हुए परीक्षण शारापोवा मेलोडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ की पाजीटिव पाई गई थीं.