आपका बच्चा पढना तो चाहता है पर पढाई में फिसड्डी है। वो याद करना चाहता है पर याद नहीं होता! उसका दिमाग सही तरीके से काम नहीं करता है। यदि आप भी इस परेशानी से परेशान हो तो, आज के बाद आप कभी भी परेशान नहीं होंगे। कमजोर दिमाग का इलाज ज्यादा महंगा भी नहीं है। यह घरेलू उपाय है और बहुत ही कारगार भी है।
केंद्रीय विद्यालयों में इस वर्ष से ऑनलाइन के माध्यम से छात्र ले पायेगें दाखिला
चार साल की बच्ची अब तक पढ़ चुकी है 1000 किताबें,
दिमाग तेज करने वाली दवा बनाने के लिए आपको इन औषधियों की आवश्यकता होगी। 30 ग्राम बिना छिलके का बादाम,30 ग्राम खसखस,14 ग्राम बड़ी इलायची के बीज, 14 ग्राम प्रवाल भस्म और 1750 मिली ग्राम (14 रत्ती) स्वर्ण बंग । इन सब सामग्रियों को एक साथ मिलाकर एक दवा बनाई जाती है।
सबसे पहले बादाम, खसखस और बड़ी इलायची को बारीक पीस लें। उसमे स्वर्ण बंग और प्रवाल भस्म मिला दें। सभी मिलाने के बाद एक बर्तन में इसे रख दे और करीब एक दिन बाद इसका सेवन शुरू कर दें।
सुबह और शाम को सिर्फ 2-2 ग्राम मक्खन और मिश्री के साथ सेवन करें।