होली के रंग में नशा घोलने की थी तैयारी: SOG और पुलिस ने की कार्रवाई

होली पर्व के बीच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने लालकुआं पुलिस के साथ पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। ये सभी युवा और शातिर हैं। चार ऐसे तस्कर हैं जिन पर एनडीपीएस और चोरी मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। होली के रंग में नशा घोलने की तैयारी में बैठे इन तस्करों को पकड़ने वालों के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

पिछले महीने भी एसओजी ने नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप पकड़ी थी। इन तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर एसओजी इस गिरोह को पकड़ने में जुट गई थी। इसी कड़ी में सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के साथ सुभाष नगर के बैरियर पर लालकुआं पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी समय वहां पहुंची रोडवेज बस में सामान की तलाशी ली। गाड़ी में सवार पांच युवकों के बैग से अलग-अलग कंपनी के 170-170 नशे के इंजेक्शन बरामद किए।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार मो. शाहबाज निवासी लाइन नंबर 14 कस्बान मस्जिद के सामने बनभूलपुरा, रिजवान अंसारी निवासी लाइन नंबर 17, गफूर हलवाई के पास, मो. साहिल उर्फ जुनैद निवासी गोपाल मंदिर, फैजान मलिक निवासी लाइन नंबर 17 लाल स्कूल के पास और मो. शमी निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद बनभूलपुरा के पास से 340 इंजेक्शन बरामद हुए।

बताया कि शाहबाज पर दो, रिजवान पर दो और शमी पर एनडीपीएस के तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। साहिल के खिलाफ चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। फैजान मलिक पर यह पहला मुकदमा है। बताया कि इनकी उम्र 20 से 27 साल के बीच है।

स्कूटी से 257 ग्राम चरस बरामद, चालक गिरफ्तार
लालकुआं थाना पुलिस ने रविवार रात शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता के एक फास्टफूड की दुकान के पास से राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। उसकी स्कूटी से 257 ग्राम चरस बरामद की। राजेंद्र चार माह पहले भी नशे की तस्करी में जेल जा चुका है और वह जमानत पर बाहर था। उसके खिलाफ 2011 में आबकारी, 2018 में एनडीपीएस, 2023 में भी एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com