इंडिगो के हालिया संकट ने भारत के रणनीतिक क्षेत्रों में बढ़ती निर्भरता का खतरा उजागर किया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि सीमित कंपनियों पर भरोसा सिस्टम को कमजोर बनाता है। विमानन से लेकर डिजिटल सेवाओं तक विकल्प आधारित व्यवस्था जरूरी है।
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन में आई तकनीकी और संचालन संबंधी दिक्कतों ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या भारत के कई अत्यावश्यक और रणनीतिक क्षेत्र कुछ गिने-चुने ऑपरेटरों पर अत्यधिक निर्भर होते जा रहे हैं। किसी भी बड़े सेक्टर में जब सीमित विकल्प बचते हैं, तब मामूली व्यवधान भी आम नागरिक, अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था पर व्यापक असर डाल सकता है।
इंडिगो का मामला केवल विमानन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की डिजिटल, वित्तीय और बुनियादी संरचना से जुड़े बड़े जोखिमों की ओर संकेत करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नीति-विशेषज्ञ व आर्थिक नियामक लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि किसी भी देश के रणनीतिक क्षेत्रों में सीमित संख्या में कंपनियों पर अत्यधिक निर्भरता प्रणालीगत जोखिम को जन्म देती है।
क्या कहते हैं जेसन?
अमेरिका स्थित ब्रूकिंग्स इंस्टिट्यूशन के वरिष्ठ अर्थशास्त्री और पूर्व ट्रेजरी अधिकारी जेसन फर्मन का कहना है कि परिवहन, संचार और डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा केवल कीमतें नियंत्रित करने का साधन नहीं होती, बल्कि यह संकट के समय अर्थव्यवस्था को चालू रखने की गारंटी भी देती है। जब किसी सेक्टर में विकल्प सिमट जाते हैं, तब एक कंपनी की विफलता राष्ट्रीय समस्या बन जाती है। भारत का इंडिगो संकट इसका एक ज्वलंत उदाहरण है।
क्या बोले विश्लेषक पॉल एडमसन?
यूरोपियन पॉलिसी सेंटर के विश्लेषक पॉल एडमसन मानते हैं कि डिजिटल व इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं में डुओपोली या ओलिगोपोली का खतरा केवल उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह सरकारों की आपात प्रतिक्रिया क्षमता को भी कमजोर करता है। ओलिगोपोली में कुछ गिनी-चुनी बड़ी कंपनियां पूरे बाजार पर प्रभुत्व रखती हैं। डुओपोली, में सिर्फ दो कंपनियां किसी पूरे बाजार या क्षेत्र पर प्रमुख नियंत्रण रखती हैं। विशेषज्ञ यह स्पष्ट करते हैं कि इंडिगो के हालिया व्यवधान को केवल एक कंपनी या एक सेक्टर की समस्या मानकर छोड़ देना रणनीतिक भूल होगी।
दुनियाभर में यही सबक दोहराया गया है कि जिन देशों ने अपने अहम क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा व विविधता को प्राथमिकता दी, वे संकट के समय अधिक स्थिर व सुरक्षित साबित हुए। यह दृष्टिकोण भारत के लिए भी स्पष्ट संकेत है कि विमानन से लेकर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तक, निर्भरता नहीं बल्कि विकल्प-आधारित व्यवस्था ही दीर्घकालिक राष्ट्रीय हित में है।
नीति-निर्माताओं के लिए चुनौती
नीति आयोग, संबंधित मंत्रालयों और नियामक संस्थाओं के सामने यह सवाल अब और गंभीर हो गया है कि देश के अत्यावश्यक क्षेत्रों जैसे विमानन, टेलीकॉम, डिजिटल भुगतान, ई-कॉमर्स और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में प्रतिस्पर्धा व विविधता कैसे सुनिश्चित हो। विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी आधुनिक अर्थव्यवस्था की मजबूती इस बात से तय होती है कि संकट के समय नागरिकों और संस्थानों के पास कितने व्यावहारिक विकल्प मौजूद हैं। इंडिगो का मामला इसी व्यापक नीति-चर्चा के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, जिसे नजरअंदाज करना भविष्य में महंगा पड़ सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal