शाओमी (Xiaomi) का मोस्ट अवेटेड Redmi Y3 भारतीय बाजार में 24 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. Y सीरीज के इस फोन में हाई-रिजॉल्यूशन सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया गया. सेल्फी के क्रेज को देखते हुए रेडमी ने सेल्फी कैमरे को स्पेशल फीचर के तौर पर इस्तेमाल किया है. लीक टीज के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सुपर सेल्फी कैमरा इस्तेमाल किया गया है.

यह एक वाटर ड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी ने हाई रिजॉल्यूशन के लिए ISOCELL Bright GD1 इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में ज्यादा पावरफुल बैटरी लगी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 4000 mAh की बैटरी लगी होगी. हालांकि कंपनी की तरफ से स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी तरह की विशेष जानकारी सामने नहीं आई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal