अली फजल कई मौकों पर अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। हाल में ही उनकी ह्यू जैकमैन समेत अन्य हॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसपर अभिनेता ने जानकारी दी है।
अली फजल हाल में ही ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में नजर आए हैं। उन्हें गुड्डू पंडित के किरदार में काफी पसंद भी किया जाता रहा है। इस बीच अभिनेता एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बीते कुछ समय से उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही थीं, जिनमें वह बड़े हॉलीवुड सितारों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आज, यानी शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह बाज लुहरमन, ब्लेक लाइवली और ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ अभिनेता ह्यू जैकमैन के साथ नजर आ रहे हैं।
अली फजल ने हिंदी फिल्मों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर कलाकार अपनी पहचान पुख्ता करने में लगातार जुटे हुए हैं। ऑस्कर नामांकित निर्देशकों के साथ काम करने से लेकर हॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने तक, उन्होंने इस दिशा में काफी कुछ हासिल भी किया है। अब अली ने इस वायरल फोटोशूट की सच्चाई बताते हुए कहा कि वह लॉस एंजिल्स में एक गुप्त प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्हें बाज लुहरमन का कॉल आया और वह मना नहीं कर सके। अभिनेता ने कहा, “जब बाज कॉल करते हैं, तो जाना ही पड़ता है।”
अभिनेता ने इस फोटोशूट के पीछे की कहानी साझा करते हुए लॉस एंजिल्स से अपने अगले हॉलीवुड प्रोजेक्ट का संकेत दिया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा, “ठीक है, मैं जिज्ञासाओं पर विराम लगा देता हूं – हां, यह मैं ही हूं, जो पूरी तरह से राजसी वेशभूषा में बाज लुहरमन के हिचकॉकियन हूडुनिट कैसीनो में घुस रहा हूं और इस खूबसूरत कलाकारों के लिए मैं क्या ही कह सकता हूं। मैं बाज के लिए कुछ भी कर सकता हूं, मैं लॉस एंजिल्स में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहा था, जब मुझे उनका कॉल आया।”
अली ने आगे लिखा,” मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि यह तीसरी बार था, जब अन्ना विंटोर, जिनका मैं कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं कर सकता, वो मुझे मेरे अमेरिकन वोग आउटिंग के लिए बाहर ले कर गईं। हम विमान में चढ़े और काफी मजे किए। इस दौरान बाज ने फिल्मी सीन्स की तरह ही इसकी शूटिंग की, इसलिए एक तरह से उनके साथ काम करने का मेरा सपना सच हो रहा है। हमने बजाया। यह एक शॉट था, और बाज के आने के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने पूरे सीन की तरह शूटिंग की, इसलिए उनके साथ काम करने का मेरा सपना सच हो रहा है।”
इस दौरान उन्होंने ब्लेक लाइवली के लिए लिखा, “आप एक रॉकस्टार हैं, मुझे उम्मीद है कि हम आगे फिर कभी जरूर मिलेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म ‘डेडपूल और वूल्वरीन’ के अभिनेता ह्यू जैकमैन से मिलने पर भी खुशी जताई। इसके साथ ही अभिनेता ने स्टाइलिंग पर उनके दिए सुझावों को मानने के लिए माइकल फिलोज का भी धन्यवाद किया। अली फजल ने जानकारी देते हुए लिखा कि वो मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यासाची की ड्रेस रॉयल शेरवानी बंद गला पहने नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal