हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार रात भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। दूसरी ओर सूबे के चंबा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि चुली गांव के सुरिंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी लीला देवी और उनका बेटा प्रतिखित घायल हो गए। दोनों को नाहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंबा में कम तीव्रता के भूकंप के झटके
दूसरी चंबा जिले में सोमवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में और उसके आसपास सुबह सात बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र चंबा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था और भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गयी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal